Dharma MahaSammelan | 25th, 26th, & 27th October 2024: Spiritual Elevation and Global Unity
Revered PP Dada’s spiritual discourses inspired Margiis worldwide on the true path of devotion, emphasizing dedication as the essence of Bhakti. The MahaSammelan featured blissful kiirtan, collective meditation, devotional Prabhat Samgiita, and vibrant RAWA performances, creating a powerful atmosphere of positive microvita and spiritual growth for all attendees.
पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि भक्ति में ही निहीत है सर्वशक्ति। लेकिन इसका आनंद कुछ ही लोग उठा पाते हैं। परमपुरूष की प्रसन्न करना ही भक्ति है। साधकों के लिए परमपुरूष ही ईस्ट देव यानि सद्गुरू होते हैं। सद्गुरू बाबा है। उन्होंने कहा कि बाबा से जुड़ने के लिए भजन-कीर्तन किया गया है। लेकिन इससे पहले मानव को आनंदमार्ग में बाबामार्गी बनना होगा। फिर कर्मयोगी बने। बिना कर्मयोगी बने आप भक्ति का आनंद नहीं ले सकते और न ही सदुगुरू यानि बाबा (ईष्ट देव ) को प्रसन्न कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी वही बन सकता है, जिनका दिल और दिमाग में बाबा ही बाबा हो। अपने हर इच्छाओं को त्यागकर बाबा के प्रति समर्पित हो जाय। तभी सच्ची भक्ति होगी।
विदेशी आनंदमार्गी व समर्थकों ने बताया कि आनंदमार्ग मिशन अन्य धर्मो से अलग है। यह महिलाओं को पुरूष के बराबर हर क्षेत्र में सम्मान देता है। सेवा करने से मन पवित्र होता है। शिक्षा और सेवा तथा बाबा का आध्यात्मिक दर्शन पूरे विश्व में एक लौ की तरह जल रहा है। बाबा दुनिया के सैकड़ों भाषाओं के ज्ञानी थे। जबकि वे किसी डिक्शनरी को न देखा और न ही वहां गये, बावजूद इसके जो शिष्य आते थे वे उनके भाषा में ही बातें करने लगते थे। उन्होंने कहा कि बाबा के आदर्श और विचार में मानव कल्याण से प्रेरित है। उनके स्मरण मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते है। बाबा के धर्ममहासम्मेलन में शामिल होने पर शांति व समृद्धि प्राप्त होती है। आनंदमार्गी के सेवा कार्य से प्रभावित होकर बीते कई वर्षो से जुड़े हैं।
Mesmerizing RAWA Cultural Performances
RAWA groups from Jamalpur, Bhagalpur, Deoghar, Kosi Unit, and Gaya presented enchanting performances, showcasing cultural diversity and artistry, which captivated the audience.
Recognition, Competitions, and Blessings
Revered PP Dada honored AMPS cadres for outstanding Pracar efforts, inspiring further dedication to Ananda Marga’s mission. Enthralling Tandava and Kaosikii dance competitions showcased Margiis’ commitment to yogic practices and culture. Newlywed RM couples received blessings from PP Dada, marking an auspicious beginning to their married life within the Ananda Marga family.
72Hrs Akhanda Kiirtan “Baba Nam Kevalam” held during DMS in Babanagar Jamalpur
AMPS Central Committee Address
The Central Committee delivered an inspiring address to Bhukti Pradhans, LFTs, Tatvikas, and all Margiis, focusing on the path of Ananda Marga Pracar works and Dharma Pracar unit growth.
जमालपुर में विश्वस्तरीय आध्यात्मिक, दार्शनिक और सेवा मूलक केंद्र बहुत जल्द स्थापित होगा। इसके लिए आनंदमार्ग प्रचार संघ, केंद्रीय कमेटी ने बाबा नगर में 55 एकड़ जमीन की खरीदारी कर ली है तथा 45 एकड़ और जमीन खरीदी जाएगी। ताकि 100 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय हॉस्पीटल, यूनिवर्सिटी, कृषि उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, मल्टीपल सेवा मूलक कार्य किया जा सके। महासम्मेलन में आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि इसके लिए चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस, ताइवान सहित अन्य देशों के इंजीनियर्स द्वारा मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जमालपुर की बाबा नगरी करीब दो सौ देश के लोगों से सीधा जुड़ जाएगी। बाबा का जन्म और कर्मभूमि को विश्व पटल पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। निटकतम भविष्य में बेशक जमालपुर समृद्ध, आध्यात्मिक और दार्शनिक चेतनाओं से ऊर्जावान होता रहेगा।
Students and Youths Meeting
Special sessions were held for students and youths with Revered PP Dada, fostering discussions on leadership, personal growth, and community responsibility within Ananda Marga.
Media Coverage and Live Telecast
The event received extensive coverage across print and social media platforms, with a live telecast on the Ananda Marga YouTube channel, ensuring that Margiis worldwide could join in virtually.