Baba’s Grace Unfolds: Dharma Maha Sammelan in Shimla

May 15, 2025

Under the majestic gaze of the Himalayas, the serene town of Shimla transformed into a living mandala of bliss and devotion as Margiis and Acaryas from across India and the globe gathered in Baba’s boundless grace for the Dharma Maha Sammelan.

The sacred event reached new spiritual heights with a powerful and soul-awakening discourse by Purodha Pramukh Dada Ji, whose words carried the fragrance of Baba’s infinite wisdom and love. His message rekindled the inner flame of Dharma in every heart.

Adding a divine glow to the celebration, RAWA artists enchanted the audience with their soulful singing, powerful dramas, and graceful dances, offering each performance as a garland of love at Baba’s lotus feet. 🎶💃

One of the most heart-touching moments was the honouring of dedicated Margii volunteers and Dharma workers, who received recognition and awards directly from Purodha Pramukh Dada Ji. Their selfless service stood as a living example of Sadvipra spirit, and the applause they received echoed like blessings in the Himalayan breeze. 🏅🌿

As the Sammelan drew to a close, the air vibrated with blissful kiirtana, where hundreds of voices merged into one cosmic song — “Baba Nam Kevalam”. The energy was so intense, so loving, that it felt as if Baba Himself was dancing in every heart, smiling in every soul. 🌸💫

These glimpses are not just memories — they are living moments of devotion, unity, and bliss that will inspire us on the path of Dharma forever.

#DMS2025 #ShimlaDMS #AnandaMarga #BabaNamKevalam #Devbhoomi #SpiritualIndia #PurodhaPramukh #RAWA #MargiiMoments #AcaryaLife #PrizeDistribution #DharmaInAction #DivineGrace #KirtanVibes #BabaInEveryHeart

🌟 DMS Babanagar, Jamalpur – A Grand Spiritual Gathering Concludes Successfully  🌟

March 20, 2025

📅 7, 8 & 9 March 2025 | Babanagar, Jamalpur

The recently concluded Dharma Maha Sammelan (DMS) at Babanagar, Jamalpur brought together Ananda Margiis from across the world for three days of spiritual upliftment, devotion, and collective unity

🔸 Highlights of DMS Babanagar:
🕉️ Spiritual Discourses – Profound teachings and guidance for spiritual growth.
🙏 Collective Iishwar Pranidhan – Strengthening our connection with the Supreme through collective meditation.
🎶 Akhanda Kiirtan – Continuous Kiirtan “Baba Nam Kevalam” to create a deeply devotional atmosphere.
📋 Meetings & Reporting – Insights into AMPS activities, future plans, and progress.
🎭 RAWA Cultural Program – A mesmerizing cultural presentation by artists of Renaissance Artists and Writers Association (RAWA).

This DMS also serve as a golden opportunity to experience the divine energy of Babanagar, the vibrant spiritual center of Ananda Marga, located in the sacred land of Jamalpur, the birthplace of Bábá, Shrii Shrii Ánandamúrti Ji.

Thanks for joining this grand gathering of Margiis and immerse yourself in the blissful vibrations of devotion, kiirtan, and satsaunga!

📌 #DMS2025 #Babanagar #Jamalpur #AungaBhúmi #RAWA #BabaNamKevalam

बांग्लादेश में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा धर्म महासम्मेलन अयोजित

April 27, 2024

बांग्लादेश धर्म महासम्मेलन में आनंद मार्ग ने कहा आध्यात्मिक अनुशीलन एवं कुसंस्कारों के विरूद्ध संग्राम से ही शांति संभव है

कोलकाता रीजन के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य नवरूणानंद अवधूत के प्रयास से रांची आनंद मार्ग जागृति रातू रोड से बांग्लादेश श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख दादा का प्रतिनिधित्व करने रांची से बांग्लादेश धर्म महासम्मेलन को संबोधित करने गए सीनियर पुरोधा आचार्य विमलानंद अवधूत बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिस्टोरिकल रामना काली मंदिर, ढाका यूनिवर्सिटी के पास में आयोजित किया गया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन 28, 29 एवं 30 मार्च 2024 को आयोजन किया गया।किसी कारणवश श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत बांग्लादेश नहीं जा सके। उनके प्रतिनिधित्व के लिए वरिष्ठ पुरोधा आचार्य विमलानंद अवधूत को धर्म महासम्मेलन को संबोधित करने के लिए संस्था की ओर से भेजा गया। बांग्लादेश में साधकों की संख्या काफी थी लोग काफ़ी उत्साहित थे। साधक साधिकाओं ने ब्रह्म मुहूर्त में गुरु सकाश, पाञ्चजन्य एवं योगासन का अभ्यास अनुभवी आचार्य के निर्देशन में किया।

संध्याकाल में सामूहिक धर्म चक्र व गुरु वंदना के उपरांत “रावा “की ओर से प्रभात संगीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि प्रभात संगीत संगीत का एक नया घराना है जिसे आनंद मार्ग के संस्थापक श्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने दिया है । वरिष्ठ पुरोधा आचार्य विमलानंद अवधूत जी ने प्रवचन में कहा कि “आध्यात्मिक अनुशीलन एवं कुसंस्कारों के विरूद्ध संग्राम से ही शांति संभव है”

उपस्थित साधक- साधिकाओं को संबोधित करते हुए आचार्य विमलानंद अवधूत ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामूहिक जीवन में शान्ति ही आदर्श मानव समाज की पहचान है। आध्यात्मिक अनुशीलन एवं कुसंस्कारों के विरूद्ध संग्राम से ही शान्ति संभव है।
आदर्श मानव समाज की तीन विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रथमतः मनुष्य की जरूरतों एवं मन की बात को समझकर, समाज के विधि- निषेधों को बनाना आवश्यक है।
मनुष्य का दैहिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास हो सके उसका ध्यान रखना द्वितीय विशेषता है। सत्य को ग्रहण कर दिखावे वाले मान्यताओं, भावजड़ता, अंधविश्वास को नहीं मानना, यह आदर्श समाज व्यवस्था की तृतीय विशेषता है।
सामाजिक एकता की प्रतिष्ठा, सामाजिक सुरक्षा और शान्ति (मन की साम्यावस्था) आदर्श समाज व्यवस्था के मौलिक बिंदु हैं। सामाजिक एकता के लिए साधारण आदर्श, जातिभेद हीन समाज, सामूहिक सामाजिक उत्सव एवं चरम दण्ड प्रथा का ना होना आवश्यक पहलू है।
सुविचार(Justice) एवं श्रृंखला बोध या अनुशासन से ही सामाजिक सुरक्षा संभव है। आध्यात्मिक अनुशीलन एवं कुसंस्कारों के विरूद्ध संग्राम से ही शान्ति पाया जा सकता है। नीति ( यम – नियम) है मानव जीवन का मूल आधार, धर्मसाधना माध्यम और दिव्य जीवन लक्ष्य है। आचार्य ने कहा कि उपरोक्त सभी तत्त्व आनन्द मार्ग समाज व्यवस्था में मौजूद है।

मीडिया कवरेज और न्यूज़क्लिप

Daily Live Panchajanya, Swadhyaya & Yogasanas 5 AM - 7 AM
This is default text for notification bar